Uttarkashi Tunnel rescue: उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग से मजदूरों को निकालने में में आ रहीं रुकावटों को दूर करने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन, बीआरओ ने बंगलूरू से दो एडवांस ड्रोन मंगाए, जिन्होंने अंतिम चरण में सुरंग के भीतर का काम आसान किया.
बचाव अभियान में इस्तेमाल की जा रही ड्रोन तकनीक पर स्क्वाड्रन इंफ्रा माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ सिरिएक जोसेफ ने कहा कि, "यह (ड्रोन) नवीनतम तकनीकों में से एक है जो सुरंग के अंदर जा सकता है, यह जीपीएस में नहीं जाता है।"
इसके अलावा बंगलूरू की स्क्वाड्रोन इंफ्रा के छह टनलिंग-माइनिंग विशेषज्ञों की टीम ने आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस की मदद से सुरंग के भीतर के हालात बताए, जिससे अभियान को अंजाम तक पहुंचाने में काफी मदद मिली है.
इस बीच शुक्रवार को उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे हुए 41 श्रमिकों के लिए खाना पैक किया जा रहा है
Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी में मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से रुका, यहां जानिये वजह