Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने की मुहिम अब अंतिम चरण में है. केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में प्रवेश किया, जहां फंसे हुए श्रमिकों को बचाने का अभियान तेज हो गया है.
इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग में फंसे मजदूरों गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जारी मुहिम की जानकारी दी.
मजदूरों को बाहर निकालने के मुद्दे पर PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, "...अंदर जो श्रमिक फंसे हैं उनके साथ अच्छी तरह से बातचीत हो रही है... इस काम के लिए जहां से भी हमें जो सहायता, जो विशेष सलाह सुलभ हो सकती है वो मंगाई गई है और मंगाई जा रही है. हमें पूरा सहयोग मिल रहा है क्योंकि बड़ी-बड़ी संस्थाए हैं जिनके पास पर्याप्त संसाधन हैं"
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तेज गति से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी दी
Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग से कब बाहर निकलेंगे मजदूर? PMO के पूर्व सलाहकार ने दिया अपडेट