मध्यप्रदेश में पटवारी (Patwari)की भर्ती परीक्षा में 6 हजार पदों के लिए 12 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है. इनमें इंजीनियरिंग, एमबीए और पीएचडी डिग्रीधारी भी शामिल हैं. लेकिन पांच साल पहले निकली पटवारी भर्ती में शामिल उम्मीदवारों (candidates) का कहना है कि पिछली भर्ती में निकाले गए सभी 9235 पदों पर नियुक्ति नहीं दी गई.
ये भी देखे:राहुल गांधी ने CM ममता की पार्टी पर साधा निशाना, कहा- BJP की सहयोगी पार्टी है TMC
मध्यप्रदेश में पटवारी के पदों के लिए आई वेकैंसी
मध्यप्रदेश में पांच साल बाद 6755 पटवारी के पदों के लिए वेकैंसी आई है. इसके लिए 12 लाख से ज्यादा आवेदन (Application) आ गए हैं. चार लाख से ज्यादा आवेदक वे हैं जो न्यूनतम योग्यता, यानी स्नातक से ज्यादा पढ़े लिखे हैं. पीएचडी पास 1000, इंजीनियरिंग के 85000, एमबीए के एक लाख, पीजी के 1,80,000 उम्मीदवारों ने पटवारी के लिए आवेदन किया है.
ये भी पढे: साइकिल चलाकर सचिवालय पहुंचे तेज प्रताप यादव, बोले- सपने में नेताजी को देखा