Vadodara violence: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara)में दिवाली की रात (Diwali night) बड़ा बवाल हो गया है. यहां पुलिस के सामने ही पेट्रोल बम (Petrol bomb) तक फेंके गए हैं. वहीं, स्ट्रीट लाइट (street lights) बंद कर पथराव (stones pelted)को अंजाम गया. घटना को देखते हुए पुलिस ने अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी यशपाल जगनिया ने बताया कि पानीगेट में मुस्लिम मेडिकल सेंटर के पास पथराव की घटना हुई . पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. सीसीटीवी की जांच की जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ के आधार पर गिरफ्तारियां हो रही है. पुलिस ने दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने और शहर में बवाल करने की इजाजत किसी को नहीं देने की बात कही है. दो गुटों के बीच हिंसा में पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया गया. हिंसा में एक अधिकारी बाल-बाल बचे.
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वडोदरा जैसे संवेदनशील शहर में इस तरह से हिंसा होना पुलिस के लिए चुनौती मानी जा रही है. इससे पहले वडोदरा में स्कूटरों की टक्कर के बाद भी दो गुटों में हिंसा हो चुकी है. तब हंगामे के दौरान जमकर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की गई थी. झड़प के बादरावपुरा और धीकाटा इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया था.