Vaishno Devi Helicopter Service Affected: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में कड़ाके की सर्दी जारी है. घाटी के कई इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं जम्मू में शुक्रवार को बारिश हुई. बारिश और खराब मौसम का असर मां वैष्णो देवी हेलिकॉप्टर सर्विस पर भी पड़ा है.
पटनीटॉप-नत्थाटॉप, गुलमर्ग, श्रीनगर, पहलगाम में बारिश हुई है. बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे (Jammu–Srinagar National Highway) पर कई जगह भूस्खलन की खबर है.
गुलमर्ग में गुरुवार को 8 इंच बर्फ रिकॉर्ड की गई. बात बारिश की करें, तो अमर उजाला की खबर के मुताबिक श्रीनगर में 2.8 मिली मीटर, काजीगुंड में 9.8 मिमी, कुपवाड़ा में 11.3 मिमी, कोकेरनाग में 7 मिमी, जम्मू में 1.8 मिमी, बनिहाल में 24.5, कटरा में 1.8 और भद्रवाह में 15.2 मिली मीटर बारिश 24 घंटों के दौरान हुई है.
ये भी देखें- देश का सबसे स्वच्छ धाम बना वैष्णो देवी मंदिर