जम्मू-कश्मीर ((Jammu-Kashmir) में भारी बारिश की आशंकाओं के मद्देनजर फिलहाल माता वैष्णो (Vaishno Devi Temple) देवी दर्शन के लिए होनेवाली रात की यात्रा बंद कर दी गयी है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर श्राइन बोर्ड (Jammu- Kashmir Shrine Board) की तरफ से ये आदेश जारी होने के बाद रात की यात्रा पर रोक लगाई गई है. इससे पहले भी शनिवार दिन में जम्मू - कटरा मार्ग पर मूसलाधार बारिश के कारण यात्रा रोकनी पड़ी थी. इसको लेकर श्रद्धालुओं को समय - समय पर यात्रा से जुड़ी सूचना पहुंचाई जा रहीं थी हालांकि दोपहर तक यात्रा को फिर से बहाल कर दिया गया था.
ये भी देखें : झारखंड में हो सकता है बड़ा सियासी खेल, UPA की बैठक में JMM-CNG के 11 विधायक रहे नदारद
जम्मू-कश्मीर श्राइन बोर्ड के अनुसार शनिवार सुबह बारिश की वजह से माता वैष्णो देवी मार्ग (Vaishno Devi Yatra ) पर जल भराव की स्थिति पैदा नहीं हुई थी लेकिन एहतियात के तौर पर यात्रा बंद करने के आदेश जारी किये गए थे. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की आशंकाओं के चलते रेड अलर्ट जारी किया है. पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने के कारण हुई लैंड स्लाइड में करीब 22 लोगों की मौत हो गयी, 12 लोग घायल हैं वहीं 6 लोगों के लापता होने की खबर है.
बता दें कि माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए अभी तक 27 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रशन किये जा चुके हैं. श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए जम्मू कश्मीर श्राइन बोर्ड लगातार तेजी से काम कर रहा है. यात्रियों को हर घंटे आगे की अपडेट के साथ चिकित्सा कर्मियों की टीम को भी अलर्ट जारी किया गया है.