नए भारत की स्वदेशी 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन (Vande Bharat Express train) गुरुवार को हादसे के शिकार हो गई. ये हादसा गुजरात के अहमदाबाद में हुआ. जहां मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) से गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar) आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस की टक्कर (Vande Bharat Accident) एक भैंसों के झुंड से हो गई. इस हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ये हादसा सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर हुआ. हालांकि इससे सर्विस पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. हादसे के कुछ देर बार ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.
Thailand: चाइल्ड केयर सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग, कई बच्चों सहित 30 से ज्यादा लोगों की मौत
PM मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 30 सितंबर को अपने गुजरात दौरे के दौरान तीसरी वंदे भारत ट्रेन को लॉन्च किया था. जोकि गुजरात की राजधानी गांधीनगर से अहमदाबाद, सूरत और बड़ौदा (Baroda) होते हुए मुंबई जाती है. इस ट्रेन को 'मेक इन इंडिया' के तहत तैयार किया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस को अपनी स्पीड, सेफ्टी और सर्विस के लिए जाना जाता है.
Indo-US Relation: सामने आया अमेरिका का पाकिस्तान प्रेम, PoK को बताया आजाद जम्मू-कश्मीर