प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देहरादून-आनंद विहार के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह उत्तराखंड को मिलने वाली पहली और देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन है. आम पैसेंजर्स के लिए इस ट्रेन की सेवा 29 मई से शुरू हो जाएगी. देहरादून-दिल्ली के बीच चलने वाली यह ट्रेन हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन के एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1540 रुपए और चेयरकार का किराया 775 रुपए तय किया गया है.
इस ट्रेन का ट्रायल मंगलवार (23 मई) को किया गया था, जो सफल रहा. इसके बाद ही 25 मई को देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm Pushkar Singh Dhami) और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (rail minister Ashwini Vaishnaw) मौजूद थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर भी हमले किए. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें केवल अपने साम्राज्य की परवाह करती थीं. आम आदमी उनकी प्राथमिकता में नहीं था. लेकिन हमने सभा वादों को पूरा किया.
इस ट्रेन के चलने से देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रैवल टाइम और कम हो जाएगा. वंदे भारत ट्रेन चार घंटे 45 मिनट में देहरादून से दिल्ली के बीच की दूरी को तय कर लेगी. यह ट्रेन देहरादून से सुबह सात बजे चलकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सुबह 11.45 बजे पहुंचेगी. वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलेगी. देहरादून और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन के सिर्फ पांच स्टॉपेज होंगे. इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं.
वंदे भारत ट्रेन की औसत रफ्तार 63.41 तय की गई है. इसके अलावा अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. ट्रेन का किराया (train fare) आनंद विहार से देहरादून के बीच 1540 रूपए होगा. वहीं चेयरकार का किराया 775 रुपए होगा.
स्टेशन- समय
देहरादून- सुबह 7.00 बजे
हरिद्वार- 8.04 बजे
रुड़की- 8.49 बजे
सहारनपुर- 9.27 बजे
मुजफ्फरगनर- 10.07 बजे
मेरठ- 10.37 बजे
आनंद विहार रेलवे स्टेशन- सुबह 11.45 बजे
आनंद विहार- शाम 5.20 बजे
मेरठ- 6.38
मुजफ्फरनगर- 7.08
सहारनपुर- 7.55
रुड़की- 8.31
हरिद्वार- 9.15
देहरादून- रात 10.35 बजे