Vande Bharat Train: पटना से रांची (Patna to Ranchi) के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.
दिलचस्प बात यह है कि पटना से रांची के बीच सिर्फ 6 घंटे का सफर होगा. मतलब आप सुबह 7 बजे पटना में बैठेंगे और दोपहर 1 बजे रांची पहुंच जाएंगे. रांची से पटना के बीच चेयर कार के लिए 1175 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2110 रुपये चुकाना होगा.
यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ही चलेगी, मंगलवार को यह ट्रेन न तो पटना से खुलेगी, न रांची से. पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा (Gaya, Koderma, Hazaribagh Town, Barkakana, Mesra) होते हुए 1 बजे रांची पहुंचेगी.