Stone Plating On Vande Bharat Express: कर्नाटक, बंगाल और बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन पर पत्थरबाजी (Stone Plating) की घटना सामने आई है. मंगलवार को अयोध्या के पास गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए हैं, जिसमें कई खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं.
मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जीआरपी ने इस मामले में गुड्डू नाम के शख्स और उसके दो बेटों को हिरासत में लिया है. पूछताछ में पथराव की जो वजह सामने आई है, वह बेहद हैरान करनेवाली है. पता चला है कि 9 जुलाई को जब वंदे भारत ट्रेन सोहवाल स्टेशन से गुजर रही थी तो गुड्डू अपनी बकरियों (goats) को रेलवे ट्रैक के पास चरा रहा था.
इसी बीच कुछ बकरियां चरते हुए ट्रैक पर आ गईं और वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गईं. इससे गुस्साए गुड्डू और उसके दोनों बेटों ने मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन पर पथराव कर दिया.
पथराव की घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई
बता दें कि गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर मंगलवार को अयोध्या कैंट स्टेशन और सोहावल के बीच दोनों तरफ से पत्थर चलाए गए. इस घटना में कोच संख्या सी 1, सी 3 और एग्जीक्यूटिव कोच की चार खिड़कियों के शीशे चटक गए. पत्थर चलने के दौरान यात्री घबरा गए. और कोच के अंदर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि गनीमत ये रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई है.