Vande Bharat Train: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एक शख्स को उसके सेल्फी का क्रेज भारी पड़ गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शख्स वंदे भारत एक्सप्रेस में सेल्फी लेने के लिए चढ़ा था. उसने फटाफट फोटो खींचने और उतरने की कोशिश करने लगा, लेकिन अचानक ट्रेन के ऑटोमैटिक डोर बंद हो गए. फिर ये शख्स ट्रेन के अंदर ही लॉक हो गया और उसे बिना किसी कारण करीब 200 km का सफर करना पड़ा.
टीसी ने उससे विखाशापट्टनम तक का किराया भी लिया
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उसने टिकट चेकर से दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन टीसी ने उसे मना कर दिया. बताया जा रहा है कि फिर ये शख्स विशाखापट्टनम तक गया. इतना ही नहीं टीसी ने उससे विखाशापट्टनम तक का किराया भी लिया. इसके बाद उसे वहां ट्रेन से उतार दिया, जिसके बाद वो किसी तरह वहां से वापस लौटा.