Varanasi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी शहर (Varanasi) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों ने सुसाइड (Suicide) कर लिया. सुसाइड करने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस (Police) मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग शहर में काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) का दर्शन करने आए थे.
ये भी पढ़ें: Kashmir: क्रिकेट खेलते समय आतंकियों ने मारी थी गोली, कश्मीर पुलिस अधिकारी 39 दिनों बाद हारे मौत से जंग
यह घटना वाराणसी के कैलाश भवन की तीसरी मंजिल पर हुई. जहां 1 महिला और 3 पुरुष ने फांसी लगाकर एक साथ सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने वाले चारों लोग आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं. घटना वाली जगह पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.