Vegetable Prices:बारिश की वजह से लगातार हरी सब्जियों और फलों के दाम बढ़ रहे हैं. टमाटर (tomatoes) की कीमतें तो 150 रुपए तक पहुंच गयी है इस बीच अदरक- हरी मिर्च की कीमत 400 रुपए पहुंच गयी है.
दिल्ली की बात करें तो यहां हरी मिर्च अब 100 रुपए और अदरक 350 रुपए मिल रहा है वहीं ज्यादातर हरी सब्जियां 100 रुपए के आसपास पहुंच गयी है. जानकारों के मुताबिक कीमतों में जल्द कमी की गुंजाइश फिलहाल नजर नहीं आती है और आने वाले वक्त में आलू- प्याज के दाम भी आसमान छू सकते हैं
आपको बता दें कि बारिश की वजह से आवाजाही में हो रही देरी हो रही है साथ ही मार्च-अप्रैल में ओलों की वजह से फसल खराब हुई है जिसके कारण ये दाम बेहताशा बढ़ रहे हैं.
Delhi News: कोर्ट के आदेश के बाद 14 कुत्तों का रेस्क्यू, खाने के बगैर हुआ बुरा हाल- देखिए Video