महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में रविवार को हुई भारी बारिश (Heavy rain in Pune) ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गईं हैं. यहां तक कि लोगों के घरों में भी पानी भर गया. सड़कों पर कई वाहन बह गए. भारी बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया. ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स इलाके में महज एक घंटे की बारिश से ही बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए. बावधान इलाके में बहने वाली राम नदी उफान पर है. मौसम विभाग ने पुणे में अगले दो से तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना (Weather forecast) जताई है.
Swaroopanand Saraswati: नहीं रहे स्वरूपानंद सरस्वती, जानें कौन होते हैं शंकराचार्य ?
ओडिशा और केरल में भी अलर्ट
मौसम विभाग ने पुणे ही नहीं ओडिशा (Odisha) और केरल (Kerala) में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि ओडिशा के कई हिस्सों में 10 अगस्त से जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी और पूरे राज्य में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा केरल में भी भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बेहद कम दबाव के कारण भारी बारिश जारी रहेगी. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है.
Viral Video: बच्चे ने मंदिर की थाली से ले लिए चार बादाम, पुजारी ने दी तालिबानी सजा