Verdict On Jallikattu: जल्लीकट्टू, कंबाला और बैलगाड़ी दौड़ पर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है. अदालत ने जल्लीकट्टू, कंबाला और बैलगाड़ी दौड़ की इजाजत देने वाली याचिका को सही ठहराया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा जल्लीकट्टू, बैलगाड़ी दौड़ कानून वैध हैं. इस दौरान कोर्ट ने तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार को कानून के तहत पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए. बता दें कि कि कोर्ट ने पिछले साल 8 दिसंबर को एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया बनाम भारत सरकार और इससे जुड़े मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था.
क्या है जल्लीकट्टू ?
जल्लीकट्टू तमिलनाडू राज्य का खेल है. इस खेल में बैल का पीछा किया जाता है. ये खेल पोंगल त्योहार के समय आयोजित किया जाता है. ये खेल काफी पुराने समय का है. जल्ली का मतलब है सिक्के और कट्टू का मतलब बैग जिसका मतलब है सिक्कों से भरा हुआ बैग. जो बैल के सींगों पर बंधा होता है और जीतने वाले यानी विजेता को ये बैग मिल जाता है. तमिलनाडु के मदुरै में जल्लीकट्टू में भाग लेने वाले लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया औ