Nuh Violence: विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल (Bajrang Dal) ने कहा है कि वे नूंह में 28 अगस्त से उस जलाभिषेक यात्रा को फिर से शुरू करेंगे जो 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के कारण बीच में ही रुक गई थी.
वीएचपी गुरुग्राम के प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि 31 जुलाई को 3,500 से ज्यादा लोगों ने यात्रा में हिस्सा लिया था लेकिन इस बार यह संख्या और ज्यादा बड़ी होगी.
उन्होंने कहा, “हमने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान और गुजरात से भी लोगों को यात्रा में शामिल होने के लिए बुलाया है. हमारा हिंसा का कोई इरादा नहीं है लेकिन इस बार हम पूरी तरह तैयार होंगे.”
नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा और एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने कहा कि उन्हें यात्रा बहाल करने को लेकर अब तक कोई अर्जी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि यात्रा की अनुमति पर कोई फैसला लेने से पहले प्रशासन हालात की अच्छी तरह पड़ताल करेगा.
नूंह में शोभायात्रा के दौरान 31 जुलाई को सांप्रदायिक हिंसा (Communal violence) भड़क गई थी जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.
नूंह से शुरू हुई हिंसा गुरुग्राम समेत कई अन्य जिलों में फैल गई थी जिसे काबू करने के लिए मोबाइल इंटरनेट बैन और कर्फ्यू समेत कई अन्य कदम उठाने पड़े थे.