महाराष्ट्र (Maharashtra) और कर्नाटक (Karnataka) के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ (Rain and Flood) से हाल बेहाल है. नदियों के उफान पर आने से कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां तक कि शवों (Dead Body) के अंतिम संस्कार (Funeral) के लिए भी लोगों को जद्दोजहद करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Political Crisis: आज दोहपर 2 बजे CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, RJD की तरफ से कौन होगा डिप्टी CM?
दरअसल सोलापुर (Solapur) के अक्कलकोट तालुका में हराना नदी (Harana River) में बाढ़ आने से पीतापुर-अकटनाल गांव का संपर्क पूरी तरह कट गया है. चूंकि गांव नदी के किनारे बसा है. ऐसे में गांव के किनारे बने कब्रिस्तान (Graveyard) तक जाने के लिए जाने के लिए लोग अपनी जान हथेली पर लेकर नदी पार करते नजर आए. सोशल मीडिया (Social Media) पर कब्रिस्तान जाने के लिए लोगों का नदी पार करते एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें लोगों को शव को कब्रिस्तान ले जाते समय पानी के बीच से गुजरते देखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: 'जंग का मैदान' बनी नोएडा की गली, लोगों ने जमकर बरसाए लाठी-डंडे
एक ऐसा ही वीडियो कर्नाटक के शिवमोगा (Shivmoga) से भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि आखिर कैसे लोग शव को लेकर पानी से होकर गुजर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिले के तीर्थहल्ली तालुक के होसहल्ली पंचायत के कोडलू गांव में कब्रिस्तान की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से पानी में डूब गई है. जिसके चलते लोगों को शव को लेकर कब्रिस्तान तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. वीडियो में शवों के अंतिम संस्कार के लिए लोगों को सीने तक पानी से गुजरते देखा जा सकता है.