बांदा में गुरुवार को हुए नाव हादसे (Boat accident in Banda) का नया वीडियो सामने आया है. ये वीडियो हादसे से ठीक पहले का बताया (Boat accident New Video) जा रहा है. इस वीडियो में तेज हवाओं और यमुना की लहरों के बीच एक पतवार वाली नाव दिखाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे से पहले लहरों में फंसी नाव से नाविक का नियंत्रण खो गया था. नियंत्रण हटने के बाद नाव हवा की दिशा में लहरों पर बहती चली जा रही है. बता दें कि ये नाव फतेहपुर की ओर जा रहे थी और वीडियो भी फतेहपुर (Fatehpur) की तरफ से ही बनाया गया है.
atna Crime: पटना में टोयोटा शोरूम में 9 लाख की डकैती, गार्ड की चाकुओं से गोदकर हत्या, देखें CCTV
30 से ज्यादा लोग लापता
मर्का घाट से हर रोज सैकड़ों लोग नाव से यमुना नदी पार कर फतेहपुर और प्रयागराज (Prayagraj) आते-जाते हैं. गुरुवार को भी नाव में सवार होकर लोग फतेहपुर की ओर जा रहे थे. पानी का बहाव तेज होने से नाव बीच धारा में अनियंत्रित होकर पलट गई और सभी यात्री नदी में डूब गए. हादसे के वक्त नाव में 40 से ज्यादा लोग सवार थे. इनमें से 13 लोग तैरकर किसी तरह बच गए. जबकि 30 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. अब तक 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं.