उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी (Tihri) में एक बार फिर बादल फटने (Cloud Brust) की घटना से बड़ी तबाही मची है. बादल फटने से यहां के नेलचामी के बरसाती नाले में उफान आ गया. जिससे घनसाली (Ghansali) के आसपास के इलाकों में भारी तबाही देखने को मिली है. खबर है कि नेलचामी के बरसाती नाले में उफान से तीन पुलिया और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है.
जानकारी के मुताबिक बादल फटने की ये घटना आज सुबह करीब सात बजे हुई. बादल फटने से बरसाती नाले का जलस्तर बढ़ गया और उसमें उफान आ गया. बरसाती नाले के उफान ने थार्ती भटवाड़ा में तीन पुलिया और थार्ती-चिरबाटिया में निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त कर दिया. जबकि कई बीघा खेत मलबे से पट गए हैं.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश के बाद बादल फटने की घटना सामने आई थी. जिसने कई गावों को अपनी चपेट में ले लिया था.