Nitish Kumar: पटना में छठ घाट (Chhath Ghat) के निरीक्षण के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इतनी चोट (Injured in Patna) लगी कि वो खुद कुर्ता उठाकर मीडिया के सामने दिखाने लगे. सीएम नीतीश ने खुद ही बताया कि पेट और पैर में चोट लगी थी. उनके पेट में अब भी पट्टी बंधी हुई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि वो अपनी गाड़ी की आगे की सीट पर नहीं बैठ पा रहे हैं, क्योंकि आगे की सीट में बेल्ट लगाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने जख्म वाली जगह को ठीक से रखने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar:बाल-बाल बचे बिहार के CM नीतीश कुमार, अचानक बंद हुआ स्टीमर,अधिकारियों में मचा हड़कंप
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल ही में 15 अक्टूबर को पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण करने गए थे. जायजा लेने के दौरान स्टीमर अनबैलेंस (steamer unbalance) हो गया था और जेपी सेतू के एक पिलर से टकरा गया. हालांकि उस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को कोई चोट लगने की बात से पूरी तरह इंकार कर दिया था. इसी हादसे में नीतीश कुमार को काफी चोट लगी थी. CM नीतीश के साथ स्टीमर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे.
बता दें गंगा नदी में जलस्तर अधिक होने की वजह से यह दुर्घटना हुई. CM नीतीश हर साल छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: CM नीतीश कुमार की फिसली जुबान, तेजस्वी यादव को बता दिया मुख्यमंत्री