रोना नहीं है बच्चे, तुमको ठीक करेंगे... बस इतना कहकर लखनऊ कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब (Lucknow Commissioner) खुद ही अस्पताल में रोने लगीं. वो अधिकारियों को निर्देश देती रहीं और आंखों से आंसू गिरते रहे. दरअसल डॉक्टर जैकब यूपी के लखीमपुर में हुए बस हादसे (Lakhimpur Accident) में घायल लोगों का हाल जानने अस्पताल पहुंची थीं. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 घायल हैं.
Bank Holidays in October 2022: त्योहार के सीजन में फटाफट निपटा लें काम, 21 दिन बैंकों में लगेगा ताला
छलक पड़ीं कमिश्नर की आंखें
हादसे की जनकारी के बाद डॉक्टर जैकब पीड़ितों को ढांढस बंधाने अस्पताल पहुंची. घायल बच्चे को देखकर वो भावुक हो गई और उनकी आंखे छलक पड़ीं, वो रोती भी जा रही थीं और अधिकारियों को बेहतर इलाज और पीड़ितों की मदद के लिए लगातार निर्देश भी दे रहीं थीं.
4 घंटे अस्पताल में रहीं
डॉ. रोशन जैकब अस्पताल में भर्ती 1-1 मरीज से जाकर मिलीं, उनका हालचाल जाना, वो करीब 4 घंटे तक अस्पताल में रहीं. डॉक्टरों ने कमिश्नर को बताया कि एक बच्चे की हालत बहुत गंभीर है. बारिश के दौरान घर की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई और एक बच्चे की रीढ़ की हड्डी टूट गई. डॉक्टर जैकब बच्चे की मां के पास पहुंचीं. उन्हें बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया.
Viral Video: अयोध्या में मिड-डे मील में बच्चों को परोसा गया नमक-चावल, प्रिंसिपल निलंबित
PM मोदी ने जताया दुख, मदद की घोषणा
इस भीषण सड़क हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी दुख जताया. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (Prime Minister National Relief Fund) से 2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.