Fire News: रविवार को आग ने दिल्ली से मध्य प्रदेश तक में जमकर तांडव मचाया. एक तरफ मध्य प्रदेश के इंदौर में एबी रोड पर मौजूद एक रेस्टोरेंट में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग लगने की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के द्वारका में दो स्कूल बसों में आग लग गई, हादसे के समय बस परिसर में खड़ी थी. जिसकी वजह से किसी तरह की जान हानि नहीं हुई. हालांकि आग लगने के कारणों भी पता नहीं लग पाया है.
कोटा के हॉस्टल में लगी आग
राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में एक हॉस्टल में आग लगने के मामले में नगर निगम ने कार्रवाई की है और हॉस्टल को सीज कर दिया है. साथ ही पुलिस ने हॉस्टल मालिक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें कि रविवार सुबह ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. घटना के समय 5 मंजिला हॉस्टल में कुल 61 छात्र थे. ज्यादातर छात्र सुबह गहरी नींद में थे. हो-हल्ला हुआ तो भगदड़ मच गई. इस बीच 7 छात्र झुलस गए. पहली मंजिल पर कुछ छात्रों ने बालकनी में चादरें बांधकर उतरने का प्रयास किया. इसमें एक छात्र गिरकर घायल हो गया. एक छात्र सीढ़ियों में फिसल गया, जिसके पैर में फ्रैक्चर हो गया.
ये भी पढ़ें: Kota के हॉस्टल में आग...7 स्टूडेंट झुलसे, भगदड़ के बीच बालकनी से कूदे छात्र