Hindon River: दिल्ली में यमुना के रौद्र रूप दिखाने के बाद अब नोएडा और गाजियाबाद (Ghaziabad) में हिंडन नदी (Hindon River) सबकुछ निगल लेने पर आमादा है. नोएडा के इको-टेक एरिया में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) और हिंडन नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से सैकड़ों गाड़ियां पानी में डूब गईं.
दरअसल, दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के कई इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश हुई. भारी बारिश से यहां के लोगों के तेज गर्मी और उमस से काफी राहत तो जरूर मिली, लेकिन भारी बारिश और हिंडन नदी में आई बाढ़ के कारण नोएडा के कई इलाकों जलजमाव हो गया, जो नोएडा ईको-टेक क्षेत्र के लोगों के लिए कहर बन गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) ने जो वीडियो शेयर किया है. उनमें एक मैदान में खड़ी कई गाड़ियां पानी में डूब गईं. मैदान तालाब बन चुका है और ऐसा लग रहा है जैसे गाड़ियां उसमें तैर रही हों. बताया जा रहा है कि यह ओला कैब कंपनी का यार्ड था. यहां इंश्योरेंस से खींची हुई गाड़ियों को लाकर खड़ा किया जाता था.
वहीं, डीसीपी अनिल यादव ने बताया कि- डंपिंग यार्ड को दो बार नोटिस दिया गया था, कि वो वहां से कारों को हटा ले.
यहां भी क्लिक करें: Shocking Video: झरने के पास रील्स बनाना पड़ा भारी, पैर फिसलने से झरने में बह गया युवक
वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के कई इलाके जलमग्न हैं. रिहायशी इलाकों में पानी ने ऐसी घुसपैठ मचाई है कि लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों को घरों से दफ्तर तक जाने में परेशानी हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंडन नदी 40 साल बाद इतने ज्यादा उफान पर है. इससे पहले साल 1978 में हिंडन में इतना पानी आया था. हिंडन के बढ़े जलस्तर की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान गाजियाबाद के करहेड़ा गांव में हुआ है. यहां कई कॉलोनियों में पानी भर गया है. हिंडन नदी में अभी पानी 200 मीटर के आसपास बह रही है, जबकि इसका खतरे का निशान 205 मीटर है.