सोशल मीडिया पर बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं की तस्वीरें व वीडियोज (Videos) इन दिनों जमकर वायरल हो रहे हैं. जिसमें दावा किया जा रहा है कि इन कार्यकर्ताओं को बजरंग दल की ओर से त्रिशूल दीक्षा और एयर गन की ट्रेनिंग मिल रही है. हालांकि बजरंग दल ने इस बात को पूरी तरह नकार दिया है.
सूत्रों के अनुसार, यह कैंप शौर्य परिक्षण वर्ग का हिस्सा है जो 5 से 11 मई तक कोडागु जिले के पोन्नमपेट स्थित साई शंकर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में चला. बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने बताया कि प्रतिभागियों को खुद की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया था लेकिन इनके बीच हथियारों का वितरण नहीं किया गया. बताया जाता है कि करीब 400 कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के इस शिविर में हिस्सा लिया.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस ने बोला हमला
जिस स्कूल में कैंप लगे थे वहां के अधिकारियों ने बताया कि परिसरों का इस्तेमाल कई सालों से ट्रेनिंग के लिए किया जाता रहा है लेकिन हथियारों की ट्रेनिंग को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस पार्टी के नेताओ ने ट्रेनिंग कैंप को लेकर चिंता जताई.
तमिलनाडु, पुडुचेरी और गोवा के AICC इंचार्ज व विधायक दिनेश गुंडु राव ने ट्वीट में बताया, 'बजरंग दल के सदस्यों को हथियारों की ट्रेनिंग क्यों मिल रही है? बगैर लाइसेंस के हथियारों की ट्रेनिंग अपराध नहीं है ? क्या यह आर्म्स एक्ट 1959, आर्म्स रूल्स 1962 का उल्लंघन नहीं है? और बीजेपी नेता इसे खुले तौर पर कैसे सपोर्ट कर सकते हैं या शामिल हो सकते हैं. '
दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक रिजवान अरशाद ने ट्वीट किया, ‘‘इस उम्र में तो ज्यादातर युवा अपने सपनों को पूरा करने में जुट जाते हैं. कर्नाटक में बजरंग दल युवाओं को धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने के लिए प्रशिक्षण देकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर रहा है. इस पर किसी भी हाल में रोक लगनी चाहिए. ’’पुलिस ने कहा कि उसे इस संबंध में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: Delhi Demolition: BJP पर भड़के केजरीवाल, पूछा- दिल्ली में 80% हिस्से गैरकानूनी, क्या करेंगे तबाह?