उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा सीट ( Gyanpur Assembly Seat ) से विधायक की हत्या करवाकर उपचुनाव करवाने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो ने आते ही सनसनी मचा दी है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल - Nirbal Indian Shoshit Hamara Aam Dal (निषाद) के विधायक विपुल दुबे की कथित तौर पर हत्या कराकर इस क्षेत्र से उपचुनाव कराने की योजना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जिले में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का संज्ञान लिया गया जिसमें चार लोग ज्ञानपुर विधानसभा की बातचीत कर रहे हैं. भदोही के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ( Bhadohi SP Dr. Anil Kumar ) ने बताया कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे लोग सुपारी देकर एक शख्स से ज्ञानपुर के विधायक विपुल दुबे की हत्या की योजना बना रहे हैं.
उन्होंने बताया कि वीडियो में यह कहा जा रहा है कि इस सीट पर दोबारा चुनाव हो जायेगा और मनमाफिक विधायक बन सकेगा. कुमार ने बताया कि इस मामले का संज्ञान लेकर वीडियो में दिख रहे सोनू तिवारी और सद्दाम नाम के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों ज्ञानपुर के ही रहने वाले हैं.
उन्होंने बताया कि यह वीडियो किसी के घर में विधायक को रास्ते से हटाने और दोबारा चुनाव की बात करने का है. इसमें एक महिला की भी आवाज़ सुनाई दे रही है. एसपी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के साथ मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और वह खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं.
ज्ञानपुर के निषाद पार्टी से विधायक विपुल दूबे ने कहा कि बीस साल तक इस विधानसभा में मारकाट होती रही है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जो शख्स इस बार सफल नहीं हो सका जिसे जनता ने ख़ारिज कर दिया, ऐसे लोगों को योगी सरकार में ठीक कर दिया जाएगा.
बता दें कि कि ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार समाजवादी पार्टी के और एक बार निषाद पार्टी से कुल चार बार विधायक रहे विजय मिश्रा इस बार विधानसभा चुनाव में तीसरे स्थान पर थे. वह अपने एक रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी की संपत्ति हड़पने, उनकी फर्म पर पर कब्ज़ा करने और वाराणसी की एक सिंगर से बलात्कार सहित कई मामलों में दो साल से आगरा की जेल में बंद हैं.