सोशल मीडिया पर कश्मीर की एक नन्हीं रिपोर्टर (little Kashmiri girl) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, लोग बच्ची के क्यूटनेस और रिपोर्टिंग कौशल के कायल (cuteness overload) हो गए हैं. इस वीडियो में बच्ची अपने पड़ोस में खराब सड़कों की रिपोर्टिंग कर रही है.
2 मिनट के वीडियो में, मुश्किल से 6-7 साल की इस यंग रिपोर्टर को अपने घर के आसपास सड़कों पर जमा पानी, कीचड़ और गड्ढों को दिखाते हुए देखा जा सकता है. बच्ची बड़े ही क्यूट अंदाज में ये शिकायत करती भी नजर आ रही है कि इतनी खराब सड़कों के कारण यहां मेहमान भी नहीं आएंगे.
वीडियो वायरल होने के साथ ही इस नन्हीं रिपोर्टर के बारे में हर कोई जानना चाहता है. लेकिन फिलहाल इस बच्ची की पहचान या वीडियो कश्मीर के किस हिस्से में बनी है इस बारे में कुछ साफ नहीं हो पाया है. लेकिन ये बिल्कुल साफ है कि ये नन्हीं रिपोर्टर अपने काम में माहिर है.