हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में अबतक 41 FIR दर्ज की जा चुकी हैं जबकि 139 आरोपियों को गिरफ्तार करने का समाचार है. इस बीच हिंसा के आरोपियों की पहली तस्वीर सामने आई है जो वायरल है. इस तस्वीर में आरोपी नूंह के सदर थाने में जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने मास्क लगाया हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो कड़ी सुरक्षा के बीच 19 गिरफ्तार आरोपियों को सदर थाने के एक कमरे में बद रखा गया है.
माना जा रहा है कि इन सभी आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी कहा था कि हिंसा के आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. हरियाणा के संवेदनशील इलाकों में गुरुवार को भी इंटरनेट बंद है और पुलिस बल को तैनात किया गया है.
Nuh violence: मजिस्ट्रेट और उनकी 3 साल की बेटी की कार में लगाई आग, इस तरह बचाई जान...