जल्दबाजी में चलती ट्रेन पकड़ने के चलते बहुत से लोग अपनी जान गंवा देते है. रोहतक रेलवे स्टेशन (Rohtak Railway Station) पर गुरुवार को ऐसी ही एक घटना हुई, जब एक लड़की ट्रेन के नीचे आ गई. लेकिन जीआरपी (GRP) के कर्मचारी व लोगों ने उसे बचा लिया. सुबह 8:30 बजे पैसेंजर ट्रेन प्लेटफार्म नम्बर-1 जाखल से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थी. तभी रोहतक की चिन्योट कॉलोनी की रहने वाली युवती- हिना, चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी.
इस दौरान उसने हैंडल तो पकड़ लिया लेकिन सीढ़ियों पर पैर नहीं रख पाई और पैर फिसल गया. जिसके चलते वह गाड़ी के नीचे जाने लगी. लेकिन जीआरपी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह (Balwan Singh) और प्लेटफार्म पर मौजूद लोग उसके पीछे भागे. आखिरकार लड़की को बचा लिया गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गया.
जीआरपी सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह का कहना है कि आज उसकी ड्यूटी प्लेटफार्म पर ट्रेन को अटेंड करने के लिए लगी थी. जैसे ही यह ट्रेन प्लेटफार्म पर आई तो उनका ध्यान ट्रेन की ओर ही था. ट्रेन ने प्लेटफार्म छोड़कर थोड़ी ही गति पकड़ी थी, इसी दौरान एक लड़की ने चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास किया और उसका पैर फिसल गया. आनन-फानन में लड़की के हाथ पकड़ कर उसे बाहर निकाला गया और लड़की की जान बच गई. बलवान सिंह का कहना है उन्हें बड़ी राहत महसूस हो रही है कि उनकी वजह से किसी की जान बच पाई है.
ये भी पढ़ें: Adityanath Goverment 2.0: योगी कैबिनेट की संभावित लिस्ट... जानें कौन इन, कौन आउट?