छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में बोरवेल में गिरे 11 साल के राहुल को बचाने की कोशिश 43 घंटे लगातार जारी है, बच्चे को बचाने के लिए नॉनस्टॉप रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आर्मी और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. अब राहुल को बचाने के लिए रोबोटिक्स इंजीनियर की मदद ली जा रही है. रोबोटिक्स इंजीनियर महेश अहीर ने परिजनों को भरोसा देते हुए कहा कि सबकुछ ठीक रहा तो बच्चे को आधे घंटे के भीतर निकाल लेंगे. राहुल खुद भी बचने के लिए रेस्क्यू टीम की मदद कर रहा है. बोरवेल की दीवारों से थोड़ा-थोड़ा पानी रिस रहा और राहुल खुद से ऊपर से भेजी गई बाल्टी में पानी को भरने में मदद कर रहा है.
वहीं बोरवेल के भीतर बच्चे को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है CCTV की मदद से बच्चे पर लगातार नजर रखी जा रही है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं दरअसल, राहुल शुक्रवार दोपहर खेलने के लिए अपने घर के पीछे गया था. लेकिन ध्यान न रहने के कारण वहां खुले बोरवेल में गिर गया. परिजनों ने उसके रोने की आवाज सुनी तो उन्होने प्रशासन को घटना की जानकारी दी.