Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कटनी में एक आदिवासी युवक (Katni tribal boy assaulted) से मारपीट का मामला सामने (Viral video) आया है. वीडियो ढीमरखेड़ा क्षेत्र के सिलौंडी चौकी के पास का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस युवक की पिटाई (Assaulted) इसलिए हुई क्योंकि उसने पीएम आवास और शौचालय (PM Awas Yojna and Toilet) को लेकर शिकायत दर्ज करवाने गांव के ही सरपंच और पंचायत सचिव (Panchayat) के पास पहुंचा था. सरकारी कामों को अंजाम देने वाले पंचायत सचिव कुंज बिहारी, सहायक सचिव अमरेश राय और उनके साथ के लोग भी युवक से जमकर मारपीट करते दिखे.
ये भी देखें । UP News: BHU कैंपस में फिर बवाल, 8 थानों की फोर्स और PAC तैनात
The Quint की खबर के मुताबिक आदिवासी युवक धर्मेंद्र कौल शौचालय और पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए पंचायत सचिव अमरेश राय के घर गया था. जिससे नाराज सहायक सचिव अमरेश राय ने पुलिस बुलवा ली और युवक की बेरहमी से पिटाई करावा दी.
कटनी के SP ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए बताया कि जो इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो रहा है उसमें जिस भी पुलिसकर्मी द्वारा मारपीट की गई है, उसे निलंबित कर दिया गया. पंचायत रोजगार सचिव अमरीश उर्फ मिंटू राय के खिलाफ एससीएसटी एक्ट की विभिन्ना धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.