आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजयवाड़ा (Vijaywada) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में क्लोरीन गैस (Chlorin Gas) के रिसाव के चलते 10 से ज्यादा छात्र बीमार हो गए. ये सभी बच्चे 8-14 वर्ष के बताए जा रहे हैं. सभी बच्चों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. बताया जा रहा है कि ये रिसाव पुराने उपकरण और पुराने गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की वजह से हुआ है. हालांकि बाद में हालात पर काबू पा लिया गया और फिलहाल सभी छात्रों की हालत स्थिर बताई जा रही है. खबर के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्चे स्विमिंग पूल में अभ्यास कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें: Weather Update 9 December 2022 : कश्मीर की बर्फ और बढ़ाएगी कंपकपी, दक्षिण में Cyclone 'Mandous' का खतरा
जानकारी के मुताबिक ये सभी बच्चे 50 मीटर के पूल में तैर रहे थे और क्लोरीन गैस का ये रिसाव 25 मीटर के पूल के एक टैंकर से हुआ. ये सभी बच्चे प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे.