Andhra Pradesh: आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा (Vijaywara) से एक बेहद दर्दनाक तस्वीर सामने आई है. यहां SRKR इंजीनियरिंग कॉलेज (SRKR Engineering College) के हॉस्टल में एक छात्र के साथ बेहद घिनौना काम किया गया. दरअसल छात्र को उसके साथियों ने इस्त्री से जलाया और जमकर मारपीट (viral video) की है. साथियों ने उसके कमरे में घुसकर डंडे से पीटा और मारपीट की. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 3 तारीख यानी गुरुवार की है.
वीडियो में छात्र पीटने वालों से रहम की भीख मांगता हुआ दिख रहा है. लेकिन वे लगातार उसे पीट रहे हैं. छात्र की शर्ट भी फटी हुई दिख रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 4 छात्रों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित छात्र का नाम अंकित है और मारपीट करने वाले SRKR कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के छात्र हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. लेकिन अब तक मारपीट की वजह सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: भेष बदलकर पीड़िता बनीं IPS अफसर, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने लिए मजे