Sandeshkhali case: पश्चिम बंगाल के 24 परगना के संदेशखाली में फरार मुख्य आरोपी शाहजहां शेख के खिलाफ एक बार फिर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. गुस्साएं लोगों का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए. जमीन हड़पने और रेप के आरोपी टीएमसी नेता शेख शाहजहां अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
इसको देखते हुए गुरुवार को भी महिलाओं ने हाथों में लाठी डंडे लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगं न फरार टीएमसी नेता और उसके भाई शेख सिराजुद्दीन के खिलाफ भी लोगों ने गुस्सा जाहिर किया. इस दौरान सिराजुद्दान की तालाब के पास स्थित झोपड़ी में आग लगा दी गई. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ये जमीन हड़प कर सिराजुद्दीन ने मछली पालन के लिए इस्तेमाल कर रहा है. आरोप है कि इन दोनों भाइयों ने कई दुकानों और घरों पर भी कब्जा कर रखा है
ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए डीजीपी मौके पर पहुंचे. डीजीपी राजीव कुमार ने कहा, "आपमें से किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. अगर किसी ने गलत काम किया है तो हमें बताएं, हम उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे. अगर जमीन पर कब्जा है तो हमारे पास आएं और बताएं. अगर आप इस तरह विरोध करने लगेंगे तो हमारा काम बाधित हो जायेगा।”
Farmers Protest: किसान नेताओं पर नहीं लगेगा NSA, हरियाणा सरकार ने वापस लिया फैसला