मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़कने का समाचार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य के बिष्णुपुर में भीड़ ने एक पुलिस थाने पर हमला कर हथियार लूट लिए. सिक्योरिटी पोस्ट पर हमला कर जो हथियार लूटे गए उसमें ऑटोमेटिक रायफल भी शामिल है. मालूम हो कि इससे पहले गुरुवार को भी मणिपुर के बिष्णुपुर में सुरक्षाबलों और मैतेई प्रदर्शनकारियों बीच झड़प की ख़बर आई थी.
हालातों को बिगड़ते देख पुलिस को आंसूगैस के गोले छोड़ने पर भी मजबूर होना पड़ा. गुरुवार को हुई हिंसा में हालात बिगड़ता देख प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों ने हवाई फायरिंग की इसके अलावा आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. दरअसल मणिपुर में हालात सामान्य करने की कोशिश के दौरान कर्फ्यू में ढील दी जा रही है. इस दौरान बिष्णुपुर में सुरक्षाबलों और मैतेई प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई.
Manipur violence: मणिपुर में प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर किया पथराव, सुरक्षाबलों ने की फायरिंग