देशभर में मंगलवार को धूमधाम से EID का त्योहार मनाया जा रहा था. वहीं ईद की नमाज के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) से मस्जिद के बाहर भारी पत्थरबाजी की खबर आई. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाया. खबरों के मुताबिक, ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) की नमाज के बाद कुछ असमाजिक तत्वों ने आजाद कश्मीर के नारे लगाए. इसके बाद सुरक्षाबलों ने दखल दिया तो प्रदर्शनकारियों ने उन पर पत्थरबाजी (stone pelting) शुरू करदी.
राजस्थान में बवाल
वहीं, राजस्थान के जोधपुर (Violence in jodhpur) में भी जमकर बवाल हुआ. प्रशासन ने जोधपुर के 10 इलाकों में बुधवार तक के लिए कर्फ्यू लगा दिए हैं. यहां पर भी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. हंगामा बढ़ता देख स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस (tear gas) के गोले दागने पडे़. दरअसल यहां ईद की पहली रात ही झंडे को लेकर सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था.
इसके अलावा राजस्थान के नागौर (Nagaur Violence) में भी जमकर बवाल काटा गया. यहां ईद मनाने को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्ष उग्र हो गए और पत्थरबाजी शुरू करदी.
यूपी में फायरिंग और पथराव
यूपी के संभल (Sambhal) में ईद-उल-फितर की नमाज के बाद एक ही समुदाय के दो गुट, अपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर फायरिंग और पथराव हुए. जिसमें 3 लोग घायल हो गए हैं. इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, दोनों गुटों के बीच पैसों के विवाद को लेकर झड़प हुई थी.