पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है.बंगाल के मुर्शीदाबाद में वोटिंग से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई.वहीं, कूचबिहार के दिनहाटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर है. आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर क्रूड बम से हमला किया. इतना ही नहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं पर फायरिंग भी की गई. इस हमले में चार कार्यकर्ता जख्मी हो गए.मुर्शीदाबाद के रानीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ता अरविंद मंडल की पीटपीट कर हत्या कर दी गई.कांग्रेस ने अरविंद मंडल की हत्या के पीछे टीएमसी कार्यकर्ताओं का हाथ बताया है
ये भी पढ़े:राहुल गांधी की याचिका खारिज होने के बाद पार्टी मुख्यालय में नारेबाजी, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
लेकिन चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद से लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. बंगाल में जिस दिन से पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है, तब से अब तक 18 लोगों की हत्या हो चुकी है.