नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद पर दिए विवादित बयान के बाद भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद में शनिवार रात फिर हंगामा खड़ा हो गया. मुर्शिदाबाद के रेजिनगर (Murshidabad Violence) में उस समय तनाव फैल गया, जब पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad Remarks Protest) के मुद्दे पर विरोध रैली का आयोजन कर रही भीड़ को हटाने की कोशिश की. स्थिति तब और खराब हो गई, जब पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. जिसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस पर जबरदस्त पथराव कर दिया. हिंसक प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियां भी फूंक दी. कथित तौर पर पुलिस पर बम भी फेंके गए.
राज्यपाल ने की शांति की अपील
बता दें कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के दिन देश के कई हिस्सों में जबरदस्त हिंसा हुई, पुलिस पर पथराव किया गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने सख्ती दिखाते हुए हिंसा वाले राज्यों से रिपोर्ट तलब की है. फिलहाल मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को 14 जून तक के लिए निलंबित कर दिया है. वहीं दूसरी ओर बंगाल के राज्यपाल ने शांति बनाए रखने का संदेश जारी किया और राज्य प्रशासन से कानून-व्यवस्था बनाए रखने को भी कहा है.