हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर राजधानी दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahagirpuri) में भड़की हिंसा मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन अब हिंसा की खबर देश के कई हिस्सों से आ रही है. शनिवार को ही उत्तराखंड (Uttrakhand) के रूड़की में भी शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी. यहां हुई हिंसा में 10 लोग घयाल हो गए हैं. वहीं आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है. यहां भी हिंसा की शुरुआत पत्थरबाजी से हुई, जिसमें 15 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल कई इलाकों में पुलिस की सख्त तैनाती कर दी गई है. जिससे कि शांति ना बिगड़े...
वहीं कर्नाटक के हुबली जिले में एक थाने पर भीड़ ने पत्थरों से हमला कर दिया. इस घटना में एक इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसवाले घायल हो गए हैं. इस मामले में कुल 6 केस दर्ज कराए गए हैं. जबकि 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
इधर बिहार में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिससे कि प्रदेश में हालात तनावपूर्ण ना हो. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही इस बात की घोषणा की है.
इससे पहले रामनवमी के मौके पर दिल्ली के जेएनयू समेत देश के कई राज्यों से हिसंक झड़प की घटनाएं सामने आई थीं. मध्य प्रदेश के बड़वानी से लेकर झारखंड के लोहरदगा और पश्चिम बंगाल के दक्षिण हावड़ा में धार्मिक जुलूसों के दौरान हिंसक झड़पों की सूचना मिली थी. मध्य प्रदेश के खरगोन में हिंसा के दौरान पुलिसकर्मियों सहित 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
वहीं, गुजरात के दो शहरों में झड़प के बाद एक शख्स की मौत की खबर सामने आई थी. झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों में भी हिंसा के मामले दर्ज किए गए.
हालांकि इससे पहले देशभर में रामनवी और हिंदु नववर्ष के मौके पर हिंसा देखने को मिली. इनमें राजस्थान, गुजरात जैसे राज्य शामलि हैं.