आप भी अगर चिकन के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं. चिकन सिर्फ शरीर को नहीं नुकसान पहुंचाता है, बल्कि आपकी जान भी ले सकता है. ऐसा ही एक मामला मायानगरी मुंबई से सामने आया है.
यहां खराब चिकन का बना शोरमा खाने से एक 19 साल के लड़के की मौत हो गई. जबकि कई और बच्चों की तबीयत खराब हुई. हालांकि फिलहाल बच्चों की तबीयत ठीक बताई जा रही है.
उधर, मुंबई पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच भी कर रही है.