देश में सरकारी स्कूलों (Government School) की हालत क्या है. ये किसी से छिपी नहीं है. कुछ स्कूल ऐसे हैं जहां बिना शिक्षक (Teacher) के ही क्लास लगती है. साथ ही इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी कई समस्याओं से दो चार होना पड़ता है. सरकारी स्कूलों की इस लचर व्यवस्था से तंग आकर 10 साल के एक 'मासूम रिपोर्टर' (Child Reporter) ने स्कूल की अव्यवस्था की कलई खोल दी है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस 'मासूम रिपोर्टर' का वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: Congress protest: महंगाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल, दिल्ली की सड़कों पर काले कपड़ों में उतरे कांग्रेसी
दरअसल पूरा मामला झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा (Godda) जिले के भिखियाचक का है. जहां के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय (Primary school) में पढ़ने वाले 10 साल के सरफराज (Sarfaraz) ने स्कूल की अव्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है. उसने लकड़ी में बोतल लगाकर माइक बनाया. और स्कूल में मौजूद दूसरे बच्चों से बात कर न सिर्फ स्कूल के शिक्षकों की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए. बल्कि स्कूल के शौचालय, पानी की व्यवस्था के लिए सरकार (Governmet) को भी घेरा.
इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi PC: 'तानाशाही का मजा ले रहे हैं आप', राहुल का सरकार पर हमला...कहा-सच बोलने की मिल रही सजा
सरफराज कहता है दोपहर के 12.45 बज रहे हैं. लेकिन अभी तक शिक्षक नहीं है. इतना ही नहीं इस पर सवाल उठाते हुए सरफराज कहता है कि तो क्या शिक्षक सिर्फ हाजिरी बनाने के लिए आते हैं. इसके बाद वह स्कूल में पसरी गंदगी को दिखाता है. साथ ही शौचालय के बहाने 'स्वच्छ भारत अभियान' (Swachchh Bhaarat Abhiyaan) पर भी सवाल उठाता है. साथ ही सरकार से पूछता है कि स्कूल में न शौचालय है, न ही पीने का पानी. कमरों की हालत दयनीय है. तो क्या स्कूल ऐसे होते हैं? इस बीच खबर यह भी है कि सरफराज का यह वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के शिक्षक ने घर पर जाकर उनकी मां को धमकाया और FIR करवाने की धमकी भी दी.