गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में नाबालिग लड़के को पीटने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बच्चा डरा सहमा एक दुकान में घुसता है. बच्चे के पीछे-पीछे ए पुलिस कॉन्स्टेबल आता है और बच्चे के साथ मारपीट (Crime Against Child) करने लगता है. पूरा मामला वडोदरा के छाणी पुलिस स्टेशन (Chhani Police Station) का है और CCTV में बच्चे के साथ मारपीट कर रहे सिपाही का नाम शक्ति सिंह पावरा है.
Latest Hindi News Live: देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स यहां देखें
बच्चे से मारपीट करने वाली सिपाही सस्पेंड
शनिवार रात करीब 9 बजे शक्ति सिंह मोबाइल वैन में सवार होकर एक अन्य साथी कर्मचारी के साथ कहीं जा रहा था. इस बीच रास्ते में 13 साल एक बच्चा कुछ बोलते वहां से गुजर रहा था. कांस्टेबल शक्ति सिंह को लगा कि बच्चे ने उसे गाली दी है. बस इतनी सी बात पर कांस्टेबल ने बेरहमी से बच्चे को चांटे मारे और लातों से भी पीटा.
ये पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
Rajasthan के गैंगस्टर देवा गुर्जर की मौत पर सुलगा कोटा शहर..भीड़ ने पुलिस को भी खदेड़ा