ट्रक से चने की बोरी लूट रहे ये लोग छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) के हैं. यहां तीन गाड़ियों के आपस में एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद गांव वालों ने ट्रक में लदे चने की लूट लिया. ये घटना बिलासपुर जिले के बेलमुण्डी (Bailmundi) गांव की है. वीडियो में दिख रहा है कि जब लोग ट्रक से चना लूट रहे थे तब पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बिलासपुर में दो ट्कों की जोरदार भिड़ंत के बादचना लेकर जा रहा ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन दूसरी तरफ सुबह होते ही ट्रक से चना लूटने के लिए ग्रामीणों की होड़ मच गई. देखते ही देखते ट्रक से सैकड़ों बोरी चना ग्रामीणों ने लूट लिया.
सोशल मीडिया वीडियो वायरल
चने की बोरी लूटने का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. ग्रामीण ट्रक से चने की बोरियां निकलते हुए दिखाई दे रहे है. इसके बाद फर्म मालिक ने थाने में चना चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. बुधवार रात करीब नौ बजे ट्रक पेंड्रा रोक के लिए निकला था, लेकिन रात करीब डेढ़ बजे बेलमुंडी गांव के पास ट्रक का टायर फट गया. जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया. लेकिन उसी समय सीमेंट से लोड दूसरा ट्रक उससे जाकर भीड़ गया, इससे ट्रक ड्राइवर घायल हो गया और ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.