Gujarat News: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार शाम एक बेकाबू कार के अचानक क्रॉकरी स्टोर (crockery store) में घुसने से हड़कंप मच गया. घटना वडोदरा के अलकापुरी (Alkapuri) इलाके की है.
ये भी पढ़ें: Gehlot-Pilot Clash: गहलोत ने महामारी से की पायलट की तुलना! कहा- कांग्रेस में है एक 'बड़ा कोरोना'
बताया जा रहा है कि ड्राइविंग के दौरान अचानक महिला का कार पर से कंट्रोल छूट गया और हड़बड़ी में उसने ब्रेक (brake) के बजाए एक्सीलेटर (accelerator) दबा दिया, जिससे कार क्रॉक्रोकी स्टोर में जा घुसी. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन स्टोर के मालिक को काफी नुकसान पहुंचा है क्योंकि कार की टक्कर से स्टोर में रखा काफी सामना टूट गया.