Viral Video: देशभर में सैलानियों के लिए मशहूर कुल्लू (Kullu) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मनाली (Manali) के पास पुल पार कर रहे 3 बच्चे ब्यास नदी (Bayas River) में बह गए. इनके अलावा एक महिला भी तेज बहाव में बह गई. यह हादसा उस वक्त हुए जब दोपहर बाद लोग घरों की ओर वापस हो रहे थे. तभी अचानक पुल टूट गया और ये सभी लोग तेज बहाव की चपेट में आ गए.
शवों की तलाश जारी
हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और तीनों के शवों की तलाश जारी है. अभी तक इनके शव नहीं मिले हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि गांव वाले करीब पांच साल से पुल निर्माण करवाने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना है कि ये अस्थाई पुल पहले भी तेज बहाव में बह चुका है.
ये भी पढ़ें: Lucknow News : मीठा जहर! रक्षाबंधन की खुशियों पर रसमलाई का ग्रहण! 1 की मौत, 8 लड़ रहे जिंदगी की जंग