Viral video: तेलंगाना (Telangana) के मंडामारी टोल प्लाजा (Mandamarri toll plaza) पर भारत राष्ट्रीय समिति यानी BRS के विधायक दुर्गम चिन्नैय्या (BRS MLA Durgam Chinnaiah) की करतूत सामने आयी है. टोल (toll plaza) पर रोके जाने और टोल टैक्स मांगने पर उन्होने एक कर्मचारी (toll plaza staff) के साथ मारपीट की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. समाचार एजेंसी एएनआइ ने मारपीट का CCTV वीडियो साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बीआरएस विधायक एक कर्मचारी के साथ मारपीट कर रहे हैं और कुछ लोग उन्हें समझा बुझा कर दूर कर रहे हैं. गाड़ी टोल पार करती है और वो गाड़ी में बैठ कर निकल जाते हैं.
वहीं, मंडामारी सर्कल इंस्पेक्टर का कहना है कि बीआरएस विधायक दुर्गम चिन्नैय्या ने मंडामारी टोल प्लाजा पर एक टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ मारपीट की. हमने घटना का वीडियो देखा है. हालांकि, हमें कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन इस मामले की जांच की जा रही है.