यूपी (UP) के बुलंदशहर (Bulandshahar) में रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर बाइक से स्टंट (Bike Stunt) करने का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में तीन युवक रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच बाइक चलाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो (Viral Video) पर संज्ञान लेते हुए पुलिस (Police) ने आरोपियों की पहचान की और उनमें से तीन युवकों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक नाबालिग को हिदायत देकर छोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें: Farmani Naaz Controversy: बढ़ सकती है फरमानी नाज की मुश्किलें, 'हर-हर शंभू' के राइटर ने दी बड़ी चेतावनी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे करीब 10 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बाइक पर तीन युवक बैठे हैं. ये तीनों अपनी जान को जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच स्टंट करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो ककोड़ थाना क्षेत्र के चोला रेलवे लाइन का बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: 60 दुकानें, नोएडा अथॉरिटी में भी सांठगांठ...'गालीबाज' Shrikant Tyagi है अथाह संपत्ति का मालिक
वीडियो सामने आते ही पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि उनमें एक नाबालिग था जिसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया. साथ ही आरोपियों की बाइक को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है.