Balasore Train Accident Viral Video: ओडिशा ट्रेन हादसे का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हादसे के चंद सेकंड पहले का है. वीडियो में दिख रहा है कि सफाई कर्मचारी कोच के फ्लोर की सफाई कर रहा है, जबकि कोई पैसेंजर या उसका साथी उसका वीडियो शूट कर रहा है.
ट्रेन रफ्तार के साथ चल रही थी और सबकुछ सामान्य भी था, लेकिन तभी अचानक से ट्रेन में सबकुछ उलट-पलट जाता है. चीख-पुकार मच जाती है. क्योंकि ट्रेन फुल स्पीड से टकरा गई थी और ट्रेन के कोच पटरियों पर पलट चुके थे.
यहां भी क्लिक करें: Odisha Train Accident: रेलवे के लिए मृतकों की शिनाख्त बनी मुसीबत, शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट शुरू
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को बालासोर इलाके में एक मालगाड़ी समेत तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई थी. जिसमें कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल है. इस भीषण दुर्घटना में 278 यात्रियों की मौत हो गई थी, वहीं 900 यात्री घायल हुए थे. इस रेलखंड पर रेलसेवा बहाल हो चुकी है. लेकिन हादसे में मारे गए लोगों के शवों की पहचान नहीं हो पा रही है. करीब 90 शवों की अभी भी पहचान नहीं हो पाई है. इनके डीएनए सैंपल जांच के लिए दिल्ली एम्स में भेजे गई हैं. साथ ही रेलवे ने वेबसाइट के माध्यम से तस्वीर जारी कर लोगों से शवों की पहजान करने और उनके परिजनों को सूचित करने की अपील की है.