एमपी (Madhya Pradesh)के राजगढ़ जिला अस्पताल (Rajgarh hospital)का एक वीडियो वायरल (Viral Video)हो गया है जिसमें एक गाय आईसीयू (icu) में टहल रही है. गाय अस्पताल का मुआयना करती नजर आ रही है, इस बीच किसी ने उसका वीडियो बना डाला जिसके वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और 3 कर्मचारी के साथ एक गार्ड को निलंबित कर दिया गया.
दरअसल अस्पताल में घूम रही गाय को देखकर एक बार ऐसा लगता है कि जैसे ये कोई पशु चिकित्सालय हो, लेकिन ये जिला अस्पताल का मरीज के इलाज के लिहाज से सबसे संवेदनशील आईसीयू है, अस्पताल के दोनों गेट पर मवेशियों को रोकने के लिए काऊ कैचर लगे है. वहीं, अस्पताल में 24 घंटे गार्ड तैनात रहते है. उसके बावजूद गाय अस्पताल के ICU वार्ड तक पहुंच गई. इसका वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ्य मंत्रालय की किरकिरी हुई है जिसको देखते हुए ताबड़तोड़ एक्शन लिया गया है.