Viral video: गाजियाबाद, नोएडा के बाद अब मुंबई (Mumbai) में एक पालतू कुत्ते (pet dog) का आतंक देखने को मिला है. यहां एक Zomato डिलीवरी बॉय (delivery boy) को लिफ्ट में कुत्ते ने काट लिया. लिफ्ट से बाहर निकलते ही जर्मन शेफर्ड कुत्ता (German Shepherd Dog) डिलीवरी बॉय पर अटैक करता है और उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट लग जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे कुत्ते के काटते ही शख्स दर्द से कराह उठा. उसने जैसे-तैसे कर कुत्ते को खुद से दूर किया और तुरंत वहां से निकलकर बाहर की तरफ आ गया.
ये हमला पनवेल के इंडियाबुल्स ग्रीन्स मैरीगोल्ड सीएचएस (Indiabulls Greens Marigold CHS) में हुआ था. डिलीवरी बॉय की पहचान नरेंद्र पेरियार (Narendra Periyar) के रूप में हुई है. इस हमले में नरेंद्र का काफी खून बह गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: गाजियाबाद के बाद नोएडा में लिफ्ट में कुत्ते ने युवक को काटा, वीडियो वायरल
अब इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूजर्स कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पालतू कुत्ते का ऑनर कौन था? बता दें इससे पहले गाजियाबाद की एक सोसायटी की लिफ्ट का वीडियो वायरल हुआ था. सोमवार को एक महिला के पालतू कुत्ते ने बच्चे को काट लिया था.
यह भी पढ़ें: Pet Dogs Rules: सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा, कुत्ते पालने से पहले जान लें ये नियम