बिहार के गया से एक अजीबोगरीब किस्सा सामने आया है जहां एक व्यक्ति गया तो अपनी बारात लेकर लेकिन बदलें में उसका स्वागत लात घूंसों से हुआ. जी हां ये बात बिल्कुल सच है.
दरअसल बिहार के गया में शादी रचाने गए एक शख्स को झूठ बोलना भारी पड़ा. शादी वाले दिन सब कुछ सही चल रहा था, इसी बीच अचानक से लड़की वालों को पता चला कि ये दूल्हे की दूसरी शादी है.
और साथ ही दूल्हे के गंजे होने का भी पता चला. फिर क्या था...दूल्हे मियां को घेर लिया गया और मारपीट शुरू कर दी गई. इस दौरान दूल्हा हाथ जोड़कर बार-बार विनती कर रहा था.
ये भी देखें : Viral Video: कानपुर के गंगा बैराज पर स्टंटबाजी, बिजली के पोल से लगाया छलांग- देखिए video
लेकिन लड़की वालों की तरफ से जिसको मौका मिला उसने दूल्हे पर हाथ साफ कर लिया और उसको बंधक भी बना लिया. कुछ लोग दूल्हे की विग को नोचने की कोशिश करते दिखाई दिए जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि ये मामला डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा गांव का है जहां ये शख्स बारात लेकर पहुंचा था.